Connect with us

Brahma kumaris Mehsana

All India Yogic Kheti Training

Published

on

भारत भर से पधारे सैकड़ों ब्रह्माकुमारी बहनों ने लिया प्राकृतिक यौगिक खेती का प्रशिक्षण

“ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा प्रशिक्षण ले पूरे भारत वर्ष की प्रदूषित हुई खेती को शुद्ध बनाने का प्रयास सराहनीय है” – भरत भाई पटेल डायरेक्टर, आत्मा प्रोजेक्ट, महेसाणा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के महेसाना सेवा केन्द्र द्वारा गोडली पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय शाश्वत यौगिक खेती के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आत्मा प्रोजेक्ट के महेसाणा के डायरेक्टर भरत भाई पटेल ने आगे कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा किसानों को भूमि संतुलन करने की पद्धति सिखाई जाये जिससे भूमि शुद्ध बनें। खेती में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर हम भूमि को बचा सकते है। किसानों को रासायनिक दवाइयों के दुष्प्रभावों से जाग्रत करें। इस संसार में सभी को अन्न की पूर्ति धरती मां ही करती है। आज हमारा आहार अशुद्ध बना हुआ है। अन्न का प्रभाव मन पर भी पडा है। रासायनिक खाद के द्वारा उगाए गए अन्न से बीमारियों की वृद्धि भी हो रही है। शुद्ध अन्न होगा तो दवाईयों का खर्चा भी कम हो जायेगा।

महेसाना की अर्बन बैंक के जनरल मैनेजर प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बहनें एक अच्छा संकल्प लेके समाज में जा रही है। सही अर्थ में यह प्रशासन का कार्य है परन्तु आप यह महान कार्य कर रहे है। आप एक शुद्ध अन्न पैदा करने का संकल्प लेकर चल रहे है। एक महान कार्य द्वारा समाज का परिवर्तन होगा। शिवबाबा ने आपको बहुत शक्ति दें। समाज के उत्थान के लिए आप श्रेष्ठ कार्य कर रहे है इस के लिए मेरी शुभ कामनयें।

ब्रह्माकुमारीज़ के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा, पूरे भारत से पधारे हुए बाल ब्रह्मचारी बहनों के लिए, दिनांक 16 से 18 जुलाई 2023 तक आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य मेहमान माउंट आबू से पधारे प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्र.कु. राजू भाई ने कहा कि वर्तमान समय शुद्ध अन्न पैदा करने के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है। आज मानव विकास के साथ प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ कर प्रकृति को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इस क्षति को दूर करने के लिए प्रभाग के द्वारा अनेक प्रयोग किये जा रहे है। ब्रह्माकुमारी बहनों के पास दो शक्तियां है। एक है पवित्रता का बल दूसरा है योग बल। इन दोनों शक्तियों द्वारा असंभव कार्य को भी संभव कर सकते हैं। सर्व सम्बन्ध सर्वशक्तिवान प्रकृति पति परमात्मा के साथ जोड़ कर खेती करने से शुद्ध अन्न पैदा कर सकते है। यौगिक खेती से शुद्ध अन्न पैदा करने वाले अनेक किसानों के अनुभव भी उन्होंने सुनाये एवं बहनों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसानों को यौगिक खेती प्रति प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया।

कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के अध्यक्ष एवं ब्रह्माकुमारीज़ के महेसाना उपक्षेत्र के संचालिका, इस प्रशिक्षण के आयोजक, आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी ने आशीर्वचन देते हुए समग्र भारत से पधारे हुए बहनों को इस इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा कि किसान देश की शान है। किसान को कर्मठ एवं चरित्रवान बनाने का कार्य यह बहनें कर रही है। भौतिक एवं पराभौतिक सत्ता के समन्वय द्वारा सात्विक एवं पौष्टिक अन्न पैदा करना यही है शाश्वत यौगिक खेती। इसके अलावा गोधरा से पधारे प्रभाग के गुजरात ज़ोन संयोजक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन, प्रभाग के कार्यकारी सदस्य एवं फार्म ब्रीज फाउंडेशन, गुजरात के डायरेक्टर ब्रह्माकुमार राजेश दवे जी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में शाहपुर, गांधीनगर से पधारे प्रभाग के कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमारी जयश्री बहन ने अपने शाश्वत यौगिक खेती के अनुभव साझा किये। मंचासिन महेमानों द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभ उद्घाटन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना के बी.के. कलाकारों द्वारा प्रकृति की रक्षा का संदेश देती हुई सुंदर नृत्य नाटिका ने सब में प्रकृति प्रेम जाग्रत कर दिया। कुमारिकोओं ने प्रस्तुत किये स्वागत नृत्य एवं किसानों के लिए प्रेरण रूप सुंदर नृत्य ने सब में उमंग-उत्साह भर दिया।

तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण में शाश्वत यौगिक खेती की पद्धति, मिश्रित फसल एवं फसल सुरक्षा, यौगिक गृह वाटिका, खेती में योग के प्रयोग, यौगिक खेती का मॉडल आदि विषयों पर भारत भर से पधारे विभिन्न वक्ताओं जैसे कि शाश्वत यौगिक खेती के प्रणेता एवं प्रगतिशील किसान बाला सौ रूगे, इचलकरंजी, शाश्वत यौगिक खेती के प्रेरक ब्रह्माकुमारी मनिषा बहन, शिरोल, फार्म ब्रीज फाउंडेशन, गुजरात के डायरेक्टर ब्रह्माकुमार राजेश दवे, गोल्डन एरा ईको सर्विसीस (इंटरनेशनल रिजनरेशन सर्विस फर्म) के फाउंडर एवं सी.ई.ओ. ब्र.कु. प्रियंका बहन, आबूरोड, इफको कोरडेट कलोल के ट्रेनिंग ऑफिसर एवं P & A ब्रह्मकुमार जिग्नेश आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Brahma kumaris Mehsana

Rajyoga Thought Lab Training

Published

on

By

महेसाना के गॉडली पैलेस में दो दिवसीय राजयोगा थॉट लेब ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

महेसाना सब ज़ोन की 75 ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्राप्त किया एडवान्स राजयोग कोर्स जो अनेक व्यक्तियों को राजयोग द्वारा करेंगी मूल्यों से सशक्त।

ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा दिनांक 10-11 मई 2025 हर रोज सुबह 09.00 से शाम 07.30 तक आयोजित इस ट्रेनिंग के उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि प्रकाश भाई पटेल, चेयरमैन, सांकलचंद पटेल यूनिवर्सिटी, विसनगर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय यूनिवर्सिटी के छात्रों के स्ट्रेस को दूर करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के थॉट लेब को अपने युनिवर्सिटी कैम्पस में प्रारंभ करने के लिए आमंत्रित किया। आपने कहा “यह समय की मांग भी है। NEP 2020 में Indian Knowledge System (भारतीय ज्ञान परंपरा) में  ब्रह्माकुमारीज़ के मूल्य शिक्षा को स्थान देना चाहिए।”

ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना के गॉडली पैलेस में आयोजित इस ट्रेनिंग में पधारे अतिथि योगेश भाई पटेल, चेयरमैन, आर. जे. इंटरनेशनल स्कूल, महेसाना ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा “यह मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा सभी शिक्षा संस्थानों में होनी चाहिए। वर्तमान समय सभी छात्र तनावयुक्त है इसलिए उनको मानसिक स्वस्थ बनाने के लिए यह जरूरी है।”

कार्यक्रम के प्रेरक महेसाना के आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा “शिक्षा प्रभाग की ओर से अविरत कई प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है। आज थोट लेब की ट्रेनिंग महेसाना में आयोजित की गई है। यहाँ प्रकाश भाई ने अपनी यूनिवर्सिटी में थॉट लेब खोलने का प्रस्ताव रखा है। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम की फलश्रुति है।”

राजयोगा थॉट लेब की कोऑर्डिनेटर बी.के. सुप्रिया बहन ने ट्रेनिंग का लक्ष्य और उद्देश्य बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पुष्प गुच्छ से सभी का स्वागत किया गया। महेसाना की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन ने सभी का दिल के उद्गार के साथ शब्दों से स्वागत किया। एज्युकेशन विंग की कार्यकारी सदस्य एवं अहमदाबाद विवेकानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स की प्राचार्य ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने सुचारू रूप से मंच संचालन किया।

शुभारंभ के बाद दो दिन तक राजयोगा थॉट लेब के फैकल्टी बी.के. मुकेश भाई, जयपुर, बी.के. सुप्रिया बहन, माउंट आबू, बी.के. चित्रा बहन, जयपुर ने सभी का उमंग उत्साह के साथ प्रेक्टिल सेशन के साथ ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के बाद बहनों ने इसका महत्व समझते हुए बहुत अच्छे-अच्छे अनुभव साझा किये।

Continue Reading

Brahma kumaris Mehsana

Russian artists showed Indian Golden Culture through their art on Shivaratri Program

Published

on

By

राजयोगी रशियन कलाकारों ने अपनी कला द्वारा कराये भारतीय स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन

 महेसाना में रशिया के ‘डिवाइन लाइट’ आर्ट एण्ड कल्चर ग्रुप के पवित्र एवं राजयोगी कलाकारों ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर महेसाना के टाउन हॉल में अपनी कला के माध्यम से परमात्मा शिव का सत्य परिचय देकर स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन के साथ उपस्थित श्रोता गण को एक आनंद की सुखद अनुभूति कराई।

 ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना द्वारा इस शिवरात्रि पर आयोजित ‘शिव दर्शन से स्वर्णिम संस्कृति’ कार्यक्रम में रशियन कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति देते हुए बताया कि न सुंदरता, न धन, न शिक्त, न विज्ञान – समाज की कोई भी शक्ति सतयुग नहीं ला सकती लेकिन मनुष्य का पवित्र मन, दिव्य बुद्धि, सुनहरे संस्कार ही स्वर्ग ला सकता है। परमपिता परमात्मा शिव के द्वारा सीखाये जा रहे राजयोग के माध्यम से ही यह तीनों प्राप्त कर सकते है और स्वर्णिम संस्कृति का निर्माण कर सकते है।

महेसाना के विधायक माननीय मुकेश भाई पटेल ने कहा “भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। समाज को श्रेष्ठ बनाने के लिए, अच्छे संस्कार का सिंचन करने के लिए रशिया के कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रचार करना यह एक गर्व की बात है।”

कार्यक्रम के आयोजक एवं ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना की प्रभारी आदरणीय बी.के. सरला दीदी ने बताया “यह कलाकार कला का प्रदर्शन करने नहीं लेकिन हमारी प्राचीन संस्कृति को उजागर करने आये हैं। हम उस संस्कृति – कला द्वारा अपने मन को प्रभु पिता में लगायें – कला द्वारा प्रभु मिलन की अनुभूति करें।”

रशिया सेंट पीटर्सबर्ग की प्रभारी एवं इस गृप की लीडर आदरणीय संतोष दीदी ने कहा “सतुयग की परिभाषा है कि पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि संपन्न हरेक व्यक्ति हो। आज हम ऐसे सतयुग का अनुभव करें यही सच्ची शिव जयंती है। हमारा जीवन गुणों से भरा हुआ हो, मधुबन पर्सनालिटी हो तब हमारे से दिव्य गुणों की खुशबू फैलेगी।”

कार्यक्रम के अतिथियों के साथ विभिन्न धर्मों के मुखिया परम पूज्य प्रवीण राम महाराज निराज आचार्य श्रीमद् भागवत कथाकार, परम पूज्य ऋषि महाराज, अर्बुदा धाम, बासणा, मौलाना मुर्तज़ा भाइ नज़ार भाई – मुस्लिम धर्म, फादर सलवादोर – ईसाई धर्म, गुलशनसिंह – शीख धर्म, एस.एम. रावल – गायत्री परिवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में महेसाना के विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित महानुभाव सहित सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

रचना बहन एवं ग्रुप की कुमारियों ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के पूर्व महेसाना के सुबह गोडली पैलेस में परमात्मा शिव का झंडा फहरा कर शिवरात्रि मनाई गई। कार्यक्रम के अगले दिन कल्चर ग्रुप के कलाकारों के महेसाना में आगमन पर वर्ल्ड फेम दूध सागर डेयरी के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया और उनके साथ वार्तालाप भी किया।

Continue Reading

Brahma kumaris Mehsana

6th anniversary of Divya Bhaskar daily newspaper celebrated at Godly Palace in Mehsana

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज का गोडली पैलेस, मेहसाणा दिव्य भास्कर की 16वीं वर्षगांठ का गवाह बना

“आज मनुष्य के पास हर प्रकार की समझ है, फिर भी वह गिर रहा है। इसके पीछे मूल कारण यह भूलना है कि मैं कौन हूं। जो वह नहीं है, उसे उसने स्वीकार कर लिया है। इससे जीवन में भय, अवसाद, निराशा पैदा होती है और इसके कारण समाज में नकारात्मकता और घृणा की भावनाएँ बढ़ी हैं।”

उक्त बातें आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज के गोडली पैलेस में दिव्य भास्कर दैनिक समाचार पत्र की 16वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘सकारात्मक जीवन शैली’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा, “सत्य को जानें और सत्य का स्वीकार कर, यह जानना होगा कि मैं चैतन्य शक्ति हूं। चैतन्य शक्ति अजर, अमर, अविनाशी आत्मा है। अगर आप तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको दो काम करने होंगे। एक तो बुरी परिस्थितियों में आत्मविश्वास विकसित करना होगा और दूसरा राजयोग का अध्ययन करना होगा। स्वयं को बदलने से दुनिया बदल जाती है। राजयोग के अभ्यास से मनोबल बढ़ता है। जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस प्रदान करता है।” इस अवसर पर नरनारायण देव अंतर्गत स्वामीनारायण मंदिर के श्री अखंड स्वरूपदासजी स्वामी और एस.जी. महंत श्री नारायण प्रसाद दासजी महाराज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

एक्सोटिका स्कूल, मेहसाणा के निदेशक एवं प्रेरक वक्ता रजनीकांतभाई पटेल ने साइबर धोखाधड़ी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा, “साइबर धोखाधड़ी इन दिनों तनाव का एक प्रमुख कारण बन रही है। भय, लालच और आलस्य साइबर धोखाधड़ी के मुख्य कारण हैं। जो मन दान करने से पहले हजार बार सोचता है, वह धोखाधड़ी का शिकार होने के बारे में एक पल के लिए भी नहीं सोचता। जितना आप दान देने के बारे में सोचते हैं, धोखाधड़ी का शिकार होने से पहले सोचें। यदि आप धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो तुरन्त ही सहायता नंबर 1930 पर संपर्क करते हैं, तो आप काफी हद तक धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

मेहसाणा के भव्य दूरदर्शी वक्ता महर्षिभाई हिंगू ने कहा, “हम शांति शब्द का अर्थ भूल गए हैं क्योंकि हमने काम और जीवन के बीच संतुलन खो दिया है। कोई पूछता है तो हम कहते हैं शांति है. लेकिन क्या सचमुच जीवन में शांति है? शांति की परिभाषा बदल गई है. आज हम भौतिक सुख को ही शांति समझते हैं। ॐ के जाप से ही सच्ची शांति है। यदि आप जीवन में शांति चाहते हैं तो सभी कार्यों के बारे में सोच-विचार कर योजना बनाकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको सच्ची शांति मिलेगी।”

सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में बोलते हुए, लेखक और प्रेरक वक्ता नीलेशभाई पटेल ने कहा, “हम अपने विचारों से उतने दुखी नहीं होते जितना दूसरों के विचारों से होते हैं। इस धारणा को बदलना होगा. हमें इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है, किस तरह का जीवन जी रहा है। इसके बजाय हमें जो हमारे पास है उसमें खुशी के बारे में सोचना चाहिए।”

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन ने कहा, “हर कोई जीवन में प्रगति करना चाहता है। लेकिन समाज में आगे बढ़ने में दिक्कतें आती हैं. जिसके कारण अक्सर काम में असफलता मिलती है। तब बुरे विचार आते हैं और भय, अवसाद पैदा करते हैं। सकारात्मक जीवन जीना, सकारात्मक विचार लाना इस समय रामबाण इलाज है। जो व्यक्ति कठिनाइयों को स्वीकार कर आगे बढ़ता है उसे सफलता मिलती है। बुरी स्थिति में खुद को समझाएं कि यह समय भी गुजर जाएगा। ”

राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने सकारात्मक जीवन शैली के बारे में बताते हुए कहा, ”घर में सब कुछ सेट है लेकिन मन अपसेट है उसका कारण नकारात्मक विचार हैं। सुबह उठते ही अपने विचारों को बदलना शुरू कर दें। अगर आप अच्छे विचारों से खुश रहेंगे तो आपके आस-पास के लोग भी खुश रहेंगे। जो विचार ख़ुशी देता है, ज्ञान बढ़ाता है वह सकारात्मक विचार है और जो विचार डर पैदा करता है वह नकारात्मक विचार है।”

इस प्रकार अनेक सकारात्मक एवं समाजोपयोगी सन्देश लोगों तक पहुँचाने के शुभ लक्ष्य के साथ दिव्य भास्कर की टीम ने आध्यात्मिक वातावरण 
में दिव्य आत्माओं के सानिध्य में दिव्य भास्कर का 16वाँ वार्षिकोत्सव मनाकर समाज में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मेहसाणा शहर के करीब 100 नागरिक इसके गवाह बने।

                                                                                   Click PLAT LIST

                                    

													
Continue Reading

brahmakumaris Mehsana